Tools
इसके द्वारा किसी Object को Select किया जाता है, साइज को बदला जाता है। Skew और Rotate किया जाता है।
Shape tool &
इसके द्वारा किसी Object के आकार को बदला जा सकता है।
Smudge brush &
इसके द्वारा किसी Vector Object को उसकी Outline से आकार को बिगाड़ा या बदला जाता है।
Roughen brush &
इसके द्वारा किसी Vector Object की Outline को ऊबड़-खाबड़ (Zig-Zag) किया जाता है।
Free transform &
इसके द्वारा किसी Object के साइज को बदला जा सकता है, Angle rotation, Scale (आकार में प्रतिशत), and Skew (तिरछापन) दिया जाकता है।
Crop tool &
इसके द्वारा किसी Object के अनचाहे भाग केा हटाया जा सकता है ।
Knife tool &
इसके द्वारा किसी Object के अनचाहे भाग केा काटा जा सकता है ।
Eraser &
इसके द्वारा किसी Object के किसी भाग केा मिटाया जा सकता है ।
Virtual segment delete tool &
इसके द्वारा किन्ही Objects के प्रतिच्छेदित भाग केा मिटाया जा सकता है ।
Zoom tool &
इसके द्वारा Drawing Window पर उपस्थित Objects अगले/पिछले Magnification Level में देखा जा सकता है।
Hand tool &
इसके द्वारा Drawing Window पर उपस्थित Objects को देखने हेतु Drawing Window को दाँये-बाँये ऊपर नीचे खिसकाया जा सकता है।
Freehand tool &
इसके द्वारा Single Line Segments और curves बनायी जा सकती है।
Bézier tool &
इसके द्वारा किसी Curve के Single Segment को बना सकते है।
Artistic media &
इसके द्वारा किसी Brush, Sprayer, Calligraphic, and Pressure tools का Use किया जा सकता है।
Pen tool &
इसके द्वारा किसी Curve के Single Segment को Draw कर सकते है।
Polyline tool &
इसके द्वारा किसी Curve के लिये Multi Line को Draw कर सकते है।
3 point curve &
इसके द्वारा किसी Curve के लिये Start, End, And Center Points को Define आधार पर Draw कर सकते है।
Interactive connector tool &
इसके द्वारा किन्हीं दो Objects को एक लाइन द्वारा Connect कर सकते हैं ।
Dimension tool &
इसके द्वारा Vertical, Horizontal, Slanted, Or Angular Dimension Lines Draw कर सकते हैं ।
Smart fill tool &
इसके द्वारा Enclosed Areas बना कर Fill कर सकते हैं ।
Smart drawing tool&
इसके द्वारा Free Hand Pen की सहायता से Shapes बनाकर Basic Shapes And Smoothed Curves में बदल सकते हैं ।
Rectangle tool &
इसके द्वारा Rectangle / Square बना सकते हैं ।
3 point rectangle tool &
इसके द्वारा किसी Angle पर Rectangle / Square बना सकते हैं ।
Ellipse tool &
इसके द्वारा Ellipse / Circle बना सकते हैं ।
3 point ellipse tool &
इसके द्वारा किसी Angle पर Ellipse / Circle बना सकते हैं ।
Polygon tool &
इसके द्वारा Symmetrical Polygons And Stars बना सकते हैं ।
Star tool &
इसके द्वारा Perfect Stars बना सकते हैं ।
Complex star tool &
इसके द्वारा Complex Stars बना सकते हैं ।
Graph paper tool &
इसके द्वारा ग्राफ पेपर की तरह लाइन्स की Grid बना सकते हैं ।
Spiral tool &
इसके द्वारा Symmetrical And Logarithmic Spirals बना सकते हैं ।
Basic shapes tool &
इसके द्वारा विभिन्न आकृतियाँ बनाइ्र्र जा सकती हैं । जैसे - Hexagram, A Smiley Face, And A Right-Angle Triangle।
Arrow shapes tool &
इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के Arrows बनाये जा सकते हैं।
Flowchart shapes tool &
इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के Flowchart Symbols बनाये जा सकते हैं ।
Banner shapes tool &
इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के Ribbon Objects और Explosion Shapes बनाये जा सकते हैं ।
Callout shapes tool&
इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के Callouts और Labels बनाये जा सकते हैं ।
Text tool &
इसके द्वारा डायरेक्ट स्क्रीन पर Artistic Or Paragraph Text लिखा जा सकता है।
Interactive blend tool &
इसके द्वारा किन्हीं दो Objects के बीच कई सारी Intermediate Shapes बनाई जा सकती है
Interactive contour tool &
इसके द्वारा किसी Object के बाहर, अन्दर या केन्द्र तक कई सारी Symmetrical Shapes बनाई जा सकती है ।
Interactive distortion tool &
इसके द्वारा किसी Object पर Push Or Pull Distortion, A Zipper Distortion, Or A Twister Distortion Apply किया जा सकता है
Interactive
drop shadow tool -
इसके द्वारा किसी Object पर Shadow Apply की जा सकती है।
Interactive envelope tool &
इसके द्वारा किसी Object को मनचाहे आकार के Object में Distort किया जा सकता है ।
Interactive extrude tool &
इसके द्वारा किसी Object को 3-D Effect दिया जा सकता है ।
Interactive transparency tool &
इसके द्वारा किसी Object को Transparent Effect दिया जा सकता है ।
Eyedropper tool &
इसके द्वारा किसी Object की Properties Copy की जा सकती हैं । जैसे - Fill, Line Thickness, Size, And Effects.
Paintbucket tool &
इसके द्वारा किसी Object की Eyedropper tool से Copy की गई Properties को किसी दूसरे Object में Fill किया जा सकता हैं ।
Outline tool &
इसके द्वारा किसी Object की Outline का Color, Type, Style, Thickness Set किया जा सकता है।
Fill tool &
इसके द्वारा किसी Object में Fill Properties Set की जा सकती है।
Interactive fill tool &
इसके द्वारा किसी Object में Various Fill Properties Set की जा सकती है।
Interactive mesh tool &
इसके द्वारा किसी Object में Grid Apply कर Fill Properties Set की जा सकती है।