New & इस ऑप्शन के द्वारा हम एक नई ड्राइंग या design बना सकते है Ctrl + N का उपयोग भी किया जा सकता है
New From Template & पहले से बनी हुई ड्राइंग या design को ओपन कर यूजर कुछ आवश्यक सुधार या एडिटिंग करते हुए नई डिज़ाइन तैयार कर सकता है
Open & इस ऑप्शन के द्वारा हम सिस्टम में बनी हुई ड्राइंग या design को ओपन कर सकते है Ctrl + O का उपयोग भी किया जा सकता है
New From Template & पहले से बनी हुई ड्राइंग या design को ओपन कर यूजर कुछ आवश्यक सुधार या एडिटिंग करते हुए नई डिज़ाइन तैयार कर सकता है
Open & इस ऑप्शन के द्वारा हम सिस्टम में बनी हुई ड्राइंग या design को ओपन कर सकते है Ctrl + O का उपयोग भी किया जा सकता है
Close & Close All & Opened Design को close किया जा सकता है तथा एक से अधिक डिज़ाइन ओपन होने पर सभी डिज़ाइन को एक साथ बंद करने के लिए Close All का प्रयोग किया जा सकता है
Save & इस ऑप्शन के द्वारा हम सिस्टम में बनी हुई ड्राइंग या design को फिर से सेव कर सकते है या नई फाइल को नए नाम से सेव कर सकते Ctrl + S का उपयोग भी किया जा सकता है
Save As & इस ऑप्शन के द्वारा हम सिस्टम में बनी हुई ड्राइंग या design को नए नाम से सेव कर सकते Ctrl + Shift + S का उपयोग भी किया जा सकता है
Revert & Save करने के बाद किये जाने वाले सभी बदलाव निरस्त किये जाते है।
Acquire Image &Scanner or Camera से Image को ।Active Drawing में लाया जाता है।
Import & Active Drawing में JPG, PSD, PDF etc File, Insert की जा सकती है ।
Export & Active Drawing JPG, PSD, PDF etc File Format में Export किया जा सकता है ।
Export for Office & Active Drawing को PNG File Format में Export किया जा सकता है ।
Send To & Active Drawing को Other Location जैसे - My Document, Zipped folder, DeskTop में भेजा जा सकता है ।
Print & Active Drawing को Print किया जा सकता है ।
Print Merge & Active Drawing को किसी DATABASE के प्रत्येक Record के लिए Print किया जा सकता है ।
Print Preview & Active Drawing को Print करने से पहले देखा जा सकता है कि वह प्रिन्ट होने के बाद कैसे दिखाई देगी।
Print Setup & Active Drawing को Print करने से पहले उसके पेपर, Orientation, Margin आदि को Set किया जा सकता है कि वह प्रिन्ट होने के बाद कैसे दिखाई देगी।
Prepare for Service Bureau & Active Drawing को CDR, PDF File को सभी Fonts के साथ एक निश्चित जगह में Save किया जाता है।
Publish to PDF & Active Drawing को PDF File के रूप में Export किया जाता है।
Document Info & Active Drawing के बारें में Information Save की जाती है।
Exit & CorelDraw से बाहर आते है।