Tuesday, March 17, 2020

Effect Menu


Adjust
Selected Picture की Brightness, Contrast, Tone Curve, Color Balance  आदि को Set or Change किया जा सकता है।

Transforn
Selected Picture के Colors  को Invert or Posterize किया जा सकता है।

Correction
Selected Picture की Dust & Scratches को कम या अधिक किया सकता है।

Artistic Media
इसके द्वारा किसी Brush, Sprayer, Calligraphic and Pressure tools  का Use किया जा सकता है।

Blend
इसके द्वारा किन्हीं दो Object के बीच कई सारी Intermediate Shapes बनाई जा सकती है

Contour
इसके द्वारा किसी Object के बाहर, अन्दर या केन्द्र तक कई सारी Symmetrical Shapes बनाई जा सकती है ।

Envelope
इसके द्वारा किसी Object को मनचाहे आकार के Object में Distort किया जा सकता है ।

Extrude
इसके द्वारा किसी Object को 3-D Effect दिया जा सकता है ।

Bevel
इसके द्वारा किसी Object को 3-D Depth दी जा सकती है ।

Lens
इसके द्वारा किसी Object को Lens Effects दिया जा सकता है  ताकि उस लेंस की सहायता से Active Drawing के अन्य Objects को विभिन्न तरीको से देखा जा सके तथा दिखाई देने वाले Object का प्रयोग किया जा सके ।

Add Perspective
इसके द्वारा किसी Selected Object की Edges को Flexible बनाया जा सकता है ताकि उस Object  को User
 
कोई भी आकार दे सके।

Create Boundary
इसके द्वारा किसी Selected Object की Outline से एक नया Object बनाया जा सकता है।

PowerClip
इसके द्वारा किसी Selected Object को किसी अन्य Object के अन्दर रखा जा सकता है। अन्य Object के अन्दर वाला भाग ही दिखाई देगा, बाकी का भाग छिप जायेगा।

RollOver
इसके द्वारा किसी Selected Object को विभिन्न स्थितियों में बदल-बदल कर देखने के लिए सेट किया जा सकता है। ये स्थितियां तीन होती है - Normal, Over, Down  । बाद में इसे HTML के रूप में पब्लिश किया जा सकता है।


Clear Effect
किसी Selected Object पर Apply किये गये Effect को हटाया जा सकता है।

Copy Effect
किसी Selected Object  पर पहले से Applied किसी Object के Effect को Apply किया जा सकता है। 

Clone Effect
किसी Selected Object पर पहले से Applied किसी Object के Effect को Clone की तरह Apply किया जा सकता है। जब Source Object के Effect  में Change किया जायेगा तो Clone Object का Effect भी बदल जायेगा।

Introduction of PageMaker

DESKTOP PUBLISHING DTP के अन्तर्गत सभी प्रकार के Graphic Design किये जाते हैा चाहे Graphics, Black & White हो या Color Graphics के अतर्ग...