Friday, August 7, 2020

Introduction of PageMaker

DESKTOP PUBLISHING

DTP के अन्तर्गत सभी प्रकार के Graphic Design किये जाते हैा चाहे Graphics, Black & White हो या Color Graphics के अतर्गत Visiting Card, Marriage Card, Pump-late, Brochure, Book, Book Cover, Application, Letter, Table Work आदि सभी कुछ हो सकता हैा Black & White Design के अथवा Publishing संबंधी आदि कार्यो के लिये Page-Maker का उपयोग किया जाता हैा Multi-Color Design के लिये Corel-Draw का और Photo संबंधी Effect के लिये Photoshop का Use किया जाता हैा जब इन तीनो Software को Combine कहते हैा तब इसे DTP Package कहते है।

PAGE MAKER 7.0

Page-Maker को  Aldus Company में Develop किया था जिसके लिये Page-Maker 5.0 Market में Launch हुआ था लेकिन इसके बाद Adobe Company मंे इसके सारे Copy Rights खरीदे और Page-Maker 6.0, 6.5, 7.0 आदि Market मे उतारे गये। Adobe Page-Maker में सभी प्रकार के Text Processing Work, Design Work आसानी से किये जा सकते है। जिससे किसी भी प्रकार के शोक-पत्र, बुक, Application, Letter , Visiting Card, Marriage Card, Complete Black & White Mode मंे Design किये जा सकते है कहीं-कहीं Color का Use किया जा सकता हैा इसकी सबसे बड़ी विशेशता Word Wraping का ना होना है ।

Initial Screen Of Page Maker 7.0

जब Page-Maker 7.0 को Open करते हैं। जब हमें इसकी प्रारम्भिक Screen पर Element दिखायी देते हैं:-
  • Title Bar
  • Maximize Button
  • Minimize Button
  • Close Button
  • Restore Button
  • Control Menu Icon
  • Ruler
  • Scroll Bar

Paste Board-

Screen पर उपस्थित वह Area जहाॅ तक हम Object, Text, Graphics, Place कर सकते है, Paste Board कहलाता है

Printable Page-

Screen पर उपस्थित Paste Board का वह भाग जिस पर Place किये गये Element प्रिन्ट हो सकते हैं, Printable Page कहलाता हैा

Page -

Horizontal Scroll Bar के Right Side में उपस्थित छोटे-छोटे Numbered Icon, Page Icon कहलाते हैा जिन Page Icon पर R or L होता है, वो Right or Left Master Page कहलाते हैा

Ribbon Bar- 

यह Tool Bar की तरह होता हैा जिस पर Icon अलग-अलग कार्यो के लिये होता हैा यह Menu बार के Just नीचे पाया जाता है।

Tool box- 

इसमे 14 Option होते है, जो निम्न प्रकार से है-

Text Tool- 

इसके द्वारा Text Type किया जाता हैा Text संबंधी सारे Operation किये जाते हैा

Pointer Tool- 

किसी भी Object को Select, Move, Size, Adjustment आदि किये जाते हैा

Crop Tool- 

किसी Image के भाग को छिपाया जा सकता हैा

Rotation Tool-

इसके द्वारा किसी भी Object को Rotate किया जाता हैा

Constrained Line Tool –

इसके द्वारा 90, 45, 135, 180 Angle की लाइनें बनायी जा सकती है।

Line Tool-

किसी भी Angle की लाइने बनायी जा सकती हैा

Rectangle Tool-

इसके द्वारा आयत और वर्ग बनाये जा सकते है।

Rectangle Frame Tool-

आयताकार या वर्गाकार Frame बनाया जाता है।

Ellipse Tool-

वृत्त और दीर्घवृत्त बनाये जाते है।

Elliptical Frame Tool- 

वृत्ताकार or दीर्घवृत्ताकार Frame बनाये जा सकते है।

Polygon Tool- 

इसके द्वारा बहुभुज मे Star Inset दिया जाता है।

Polygon Frame Tool- 

बहुभुजाकार Frame बनाये जाते है।

Hand Tool- 

इसकी सहायता से Paste Board ऊपर-नीचे, दाॅये-बाॅये किया जाता है।

Zoom Tool- 

इसे Printable Page को बड़े और छोटे रुप में देखने के लिये Use किया जाता है। Control Key के साथ छोटा होता है।

Control Palette-

Selected Text, Object, Paragraph के साथ Working के समय कई सारे Option की आवश्यकता होती है। जिसे Control Palette के द्वारा कराया जाता है। यह तीन View मे होती है:-
  • Selected Text View
  • Selected Objected View
  • Paragraph View

Introduction of PageMaker

DESKTOP PUBLISHING DTP के अन्तर्गत सभी प्रकार के Graphic Design किये जाते हैा चाहे Graphics, Black & White हो या Color Graphics के अतर्ग...