Saturday, March 21, 2020

Tools of CorelDraw

Tools

Pick Tool &
इसके द्वारा किसी Object को Select किया जाता है, साइज को बदला जाता है। Skew और Rotate किया जाता है।

Shape tool &
इसके द्वारा किसी Object के आकार को बदला जा सकता है।

Smudge brush &
इसके द्वारा किसी Vector Object को उसकी Outline से आकार को बिगाड़ा या बदला जाता है।

Roughen brush &
इसके द्वारा किसी Vector Object की Outline को ऊबड़-खाबड़ (Zig-Zag) किया जाता है। 

Free transform &
इसके द्वारा किसी Object के साइज को बदला जा सकता है, Angle rotation, Scale  (आकार में प्रतिशत), and Skew (तिरछापन) दिया जाकता है।

Crop tool  &
इसके द्वारा किसी Object के अनचाहे भाग केा हटाया जा सकता है ।

Knife tool
इसके द्वारा किसी Object के अनचाहे भाग केा काटा जा सकता है ।

Eraser &
 इसके द्वारा किसी Object  के किसी भाग केा मिटाया जा सकता है ।

Virtual segment delete tool &
इसके द्वारा किन्ही Objects के प्रतिच्छेदित भाग केा मिटाया जा सकता है ।

Zoom tool &
इसके द्वारा Drawing Window पर उपस्थित  Objects अगले/पिछले  Magnification Level में देखा जा सकता है।

Hand tool &
इसके द्वारा Drawing Window पर उपस्थित  Objects  को देखने हेतु Drawing Window को दाँये-बाँये ऊपर नीचे खिसकाया जा सकता है।

Freehand tool &
इसके द्वारा Single Line Segments और curves बनायी जा सकती है।

Bézier tool &
इसके द्वारा किसी Curve के Single Segment को बना सकते है।

Artistic media &
इसके द्वारा किसी Brush, Sprayer, Calligraphic, and Pressure tools का Use किया जा सकता है।

Pen tool &
इसके द्वारा किसी Curve के Single Segment को Draw कर सकते है।

Polyline tool &
इसके द्वारा किसी Curve के लिये  Multi Line को Draw कर सकते है।

3 point curve &
इसके द्वारा किसी Curve के लिये Start, End, And Center Points को Define आधार पर  Draw  कर सकते है।

Interactive connector tool &
इसके द्वारा किन्हीं दो Objects को एक लाइन द्वारा Connect कर सकते हैं ।

Dimension tool &
इसके द्वारा Vertical, Horizontal, Slanted, Or Angular Dimension Lines Draw कर सकते हैं ।

Smart fill tool &
इसके द्वारा Enclosed Areas बना कर Fill कर सकते हैं ।

Smart drawing tool&
इसके द्वारा Free Hand Pen की सहायता से Shapes बनाकर  Basic Shapes And Smoothed Curves में बदल सकते हैं ।

Rectangle tool &
इसके द्वारा Rectangle / Square बना सकते हैं ।

3 point rectangle tool &
इसके द्वारा किसी Angle पर  Rectangle / Square बना सकते हैं ।

Ellipse tool &
इसके द्वारा Ellipse  / Circle  बना सकते हैं ।

3 point ellipse tool &
इसके द्वारा किसी Angle पर  Ellipse / Circle बना सकते हैं ।

Polygon tool &
इसके द्वारा Symmetrical Polygons And Stars बना सकते हैं ।

Star tool &
इसके द्वारा Perfect Stars बना सकते हैं ।

Complex star tool &
इसके द्वारा Complex Stars बना सकते हैं ।

Graph paper tool &
इसके द्वारा ग्राफ पेपर की तरह लाइन्स की Grid बना सकते हैं ।

Spiral tool &
इसके द्वारा Symmetrical And Logarithmic Spirals बना सकते हैं ।

Basic shapes tool &
इसके द्वारा विभिन्न आकृतियाँ बनाइ्र्र जा सकती हैं । जैसे - Hexagram, A Smiley Face, And A Right-Angle Triangle

Arrow shapes tool &
इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के  Arrows बनाये जा सकते हैं।

Flowchart shapes tool &
इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के  Flowchart Symbols बनाये जा सकते हैं ।

Banner shapes tool &
इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के  Ribbon Objects और Explosion Shapes बनाये जा सकते हैं ।

Callout shapes tool&
इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के  Callouts और Labels बनाये जा सकते हैं ।

Text tool &
इसके द्वारा डायरेक्ट स्क्रीन पर Artistic Or Paragraph Text लिखा जा सकता है।

Interactive blend tool &
इसके द्वारा किन्हीं दो Objects के बीच कई सारी Intermediate Shapes बनाई  जा सकती है

Interactive contour tool &
इसके द्वारा किसी Object के बाहर, अन्दर या केन्द्र तक कई सारी Symmetrical Shapes बनाई जा सकती है ।

Interactive distortion tool &
इसके द्वारा किसी Object पर Push Or Pull Distortion, A Zipper Distortion, Or A Twister Distortion Apply किया जा सकता है

Interactive drop shadow tool
इसके द्वारा किसी Object पर Shadow Apply की जा सकती है। 

Interactive envelope tool &
इसके द्वारा किसी Object को मनचाहे आकार के Object में Distort किया जा सकता है ।

Interactive extrude tool &
इसके द्वारा किसी Object को 3-D Effect दिया जा सकता है ।

Interactive transparency tool &
इसके द्वारा किसी Object को Transparent Effect दिया जा सकता है ।

Eyedropper tool &
इसके द्वारा किसी Object की Properties Copy की जा सकती हैं । जैसे - Fill, Line Thickness, Size, And Effects. 

Paintbucket tool &
इसके द्वारा किसी Object की Eyedropper tool  से Copy  की गई Properties को किसी दूसरे Object में Fill  किया जा सकता हैं ।


Outline tool &
इसके द्वारा किसी Object की Outline का Color, Type, Style, Thickness Set किया जा  सकता है।

Fill tool &
इसके द्वारा किसी Object में Fill  Properties Set की जा सकती है।

Interactive fill tool &
इसके द्वारा किसी Object में Various Fill  Properties Set की जा सकती है।

Interactive mesh tool &
इसके द्वारा किसी Object में Grid Apply कर Fill  Properties Set की जा सकती है। 

Fly outs of CorelDraw

EXPLORING THE TOOLBOX

काॅरल ड्राॅ के Tool Box में विभिन्न Tools @ Fly outs उपलब्ध है। किसी Tool के Right Bottom Position में पाया जाने वाला छोटा सा तीर का Fly out को दर्शाता है। एक Fly out  में दो या दो से अधिक Option या Tool हो सकते है। जब इस छोटे से तीर पर Click किया जाता है तो सभी Option Display होने लगते है। विभिन्न Tools @ Fly outs का विवरण निम्न प्रकार है।

Fly outs



Shape edit 
इसके द्वारा Shape, Smudge Brush, Roughen Brush और Free transform tool का प्रयोग किया जाता है।

Crop tool
इसके द्वारा Crop, Knife, Eraser और Virtual segment delete tool  का प्रयोग किया जाता है।

Zoom
इसके द्वारा Zoom और Hand tool का प्रयोग किया जाता है।

Curve
इसके द्वारा Freehand, Bézier, Artistic media, Pen, Polyline, 3 point curve, Interactive connector और Dimension tool का प्रयोग किया जाता है।

Smart tools
इसके द्वारा Smart fill और Smart drawing tool का प्रयोग किया जाता है।

Rectangle
इसके द्वारा Rectangle और 3 point rectangle tool का प्रयोग किया जाता है।

Ellipse
इसके द्वारा Ellipse और 3 point ellipse tool का प्रयोग किया जाता है।

Object
इसके द्वारा Polygon, Star, Complex Star, Graph paper और Spiral tool का प्रयोग किया जाता है।

Perfect Shapes
इसके द्वारा Basic shapes, Arrow shapes, Flowchart shapes, Banner shapes और Callout shapes tool का प्रयोग किया जाता है।

Interactive tools
इसके द्वारा Interactive blend, Interactive contour, Interactive distortion, Interactive drop shadow, Interactive envelope, Interactive extrude और Interactive transparency tool का प्रयोग किया जाता है।

Eyedropper
इसके द्वारा Eyedropper और Paint bucket tool का प्रयोग किया जाता है।

Outline इसके द्वारा Outline pen and Outline color dialog boxes, a selection of outlines of various widths और Color docker का प्रयोग किया जाता है।

Fill इसके द्वारा Fill color, Fountain fill, Pattern fill, Texture fill, and PostScript fill dialog boxes और Color docker का प्रयोग किया जाता है।

Interactive fill
इसके द्वारा Interactive fill और Interactive mesh fill tool का प्रयोग किया जाता है।  

Wednesday, March 18, 2020

Window & Help Menu

Window Menu
New Window
Drawing में एक नई विण्डो Open की जाती है।

Cascade
Drawing में सभी Opened Windows को Cascade Style में एक के ऊपर एक Arrange किया जाता है।

Tile Horizontally
Drawing में सभी Opened Windows को Horizontally एक के नीचे एक करते हुए Arrange  किया जाता है।

Tile Vertically
Drawing में सभी Opened Windows को Vertically एक के नीचे एक करते हुए Arrange किया जाता है।

Arrange Icon
Drawing में सभी Opened Minimized Windows के Icons को Arrange किया जाता है।

Color Palatte
Drawing में Color Docker Show / Hide किया जाता है।

Dockers
Drawing में किसी भी Dockers को  Show / Hide किया जाता है।

Toolbars
Drawing में किसी भी Toolbar को Show / Hide किया जाता है।

Close
Active Window को Close किया जाता है।

Close All
Active All Windows को Close किया जाता है।

Refresh Window
Active Window के Contents को Refresh/ Redraw किया जाता है।

Help Menu
Help Topics
CORELDRAW से सम्बन्धित किसी भी विशय-वस्तु पर सहायता प्राप्त की जा सकती है।
Corel Tutor
CORELDRAW से सम्बन्धित किसी भी विशय-वस्तु उदाहरण आदि के आधार पर सहायता प्राप्त की जा सकती है।

Tools Menu

Options
Drawing से सम्बन्धित सभी प्रकार की Setting Set/Modify कर सकते है।

Customization
Drawing से सम्बन्धित सभी Tools, Dockers, Application की Setting Set/Modify कर सकते है।

Color Management
System से जुड़ें हुए उपकरण जैसे- प्रिन्टर, माॅनीटर अथवा अन्य उपकरण के Colors को Synchronize किया जाता है ताकि Actual Colors Display / प्रिन्ट हो सके।

Save Settings as Default
Options/Customization से की गई Settings Save की जाती हैं ।

Object Manager
Drawing की Layers को Create, Delete, Hide, Lock आदि किया जाता है।

View Manager
Drawing की विभिन्र्न Zooming Views को Add  करने के उपरान्त उन Views को आवश्यकतानुसार देखा जा सकता है।

Undo Docker
Drawing में किए गये कार्यो के Steps Undo / Redo आवश्यकतानुसार किये जा सकते है।

Color Style
Selected Object के Color Save किये जा सकते है। ताकि अन्य Object पर Apply किये जा सके।

Palatte Editor
Drawing की Color Palatte/Docker में Colors Add / Remove किये जा सकते है।

Graphic & Text Style
Selected Object की Color Style Save की जा सकती है। ताकि अन्य Object पर Apply की जा सके।

Create
Arrow
                        Selected Object Arrow की तरह Save किया जा सकता है ताकि बाद में प्रयोग मे लाया जा सके ।
Character
                       Selected Object को Character की तरह Save किया जा सकता है ताकि बाद में प्रयोग मे लाया जा सके ।
Pattern
                       Selected Drawing Area को Pattern की तरह Save किया जा सकता है ताकि बाद में अन्य Object  में Fill किया जा सके ।

Tuesday, March 17, 2020

Text Menu

Character Formatting
Character / Text formatting Set or Change की जा सकती है ।

Paragraph Formatting
Paragraph formatting Set or Change की जा सकती है ।

Tabs
Tabs Set or Change किये जा सकते है ।

Column
Selected Paragraph Text को दो या दो से अधिक काॅलम में सेट किया जा सकता है।

Bullets
Selected Paragraph Text पर Bullets Apply किये जा सकते है।

Drop Cap
Selected Paragraph Text के प्रथम अक्षर को दो या दो से अधिक लाइन्स के बराबर बड़ा किया जा सकता है।

Edit Text
Selected Text  को एक Separate Window में Edit किया जा सकता है।

Insert Symbol Character
किसी अन्य Font के Character को Drawing में Insert किया जा सकता है।

Insert Formatting Code
कुछ स्पेशल  अक्षर अथवा Symbol Insert किये जा सकते हेै।

Fit Text to Path
Selected Text को किसी अन्य Object की Outline के आकार में Set किया जा सकता है।

Align To Baseline
Fit text to Path के बाद Text के प्रत्येक अक्षर को एक Baseline में  Align किया जा सकता है। लेकिन अक्षरों का कोण नहीं बदलता ।

Straighten Text
Fit text to Path के बाद Text को पहले की तरह Straight Align किया जा सकता है।

Paragraph Text Frame 
Selected Paragraph Text Frame के अतिरिक्त/कम Contents को Frame में Fit किया जाता है। Selected दो Text Frames  को Link/Unlink  किया जा सकता है।

Use Hyphenation
Selected Paragraph Text पर Hyphens Apply किये जा सकते है।

Hyphenation Settings
Active Drawing में Hyphens की Setting की जा सकती है।

Writing Tools

Spell Check
                 Drawing  में उपस्थित Spelling Mistakes & Suggestion Display करता है।

Grammar
                Drawing में उपस्थित Grammatical Mistakes & Suggestion Display करता है।

Thesaurus
                Selected Text के Antonyms & Synonyms Display करता है। जिसे आवश्यकतानुसार प्रयोग में                    लाया जाता है ।

Quick Correct
                Drawing में उपस्थित Spelling Mistakes को Automatically Correct करता है।

Change Case
Selected Text के Case (Upper, Lower, Proper/Title etc.) को Change किया जा सकता है।

Convert
Selected Text को Text Frame में तथा Text Frame को Artistic Text में Change किया जा सकता है।

Text Statistics
Selected Text में उपस्थित Word, Character, Paragraph आदि की Counting Display करता है।

Show Non Printing Characters
Selected Text में उपस्थित Non-Printable Characters Show/Hide करता है।

Font List Options
Fonts की Setting Modify  कर सकते है। 

Introduction of PageMaker

DESKTOP PUBLISHING DTP के अन्तर्गत सभी प्रकार के Graphic Design किये जाते हैा चाहे Graphics, Black & White हो या Color Graphics के अतर्ग...